JanjgirCgampa News : पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल के सतत् प्रयास से जांजगीर-चाम्पा में प्रारंभ होगा ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल

जांजगीर-चाम्पा. छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल के सतत् प्रयास व अनुशंसा से जांजगीर-चाम्पा जिला के दो स्थानों पर प्रारंभ होगा वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र (ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल)। इसकी सुविधा क्षेत्र अंचल व जिले के आम जनता को प्राप्त होगी। इस प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से लोगों को सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग, रक्षात्मक ड्राइविंग तकनीक, आत्मविश्वास में वृद्धि, सड़क नियमों का ज्ञान, व्यावहारिक कौशल, आपातकालीन स्थितियों की तैयारी, जागरूकता के साथ जिम्मेदार और सक्षम ड्राइवर बनने का प्रशिक्षण प्राप्त होता है।



इसे भी पढ़े -  खरौद में इंदलदेव सेवा समिति मनाएगी गणतंत्र दिवस समारोह

छ.ग. शासन द्वारा इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उक्त जानकारी परिवहन मंत्रालय से छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को प्राप्त हुई है। उन्होंने इसके लिए विगत अनेक वर्शों से प्रयासरत थे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व प्रभारी मंत्री से भेट कर इस आशय का ज्ञापन सौंपा था तथा अनेकों बार शासन व प्रशासन को पत्र भी प्रेशित किया था।

जांजगीर-चाम्पा जिले में वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र (ड्राइविंग ट्रेनिग स्कूल) की स्वीकृति प्राप्त होने पर नगर, जिला एवं अंचल के नागरिकगण, विभिन्न संस्थाओं, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने इसकी स्वीकृति प्रदान करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, परिवहन मंत्री केदार कश्यप, प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी एवं छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी ने अभार व्यक्त किया है।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई वसंत पंचमी, हुई सरस्वती पूजा

error: Content is protected !!