



सक्ती. मालखरौदा क्षेत्र के पिहरीद एवं बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत जिलाध्यक्ष एवं मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा थे. किसानों ने भी खरीदी प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.
कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है. किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर किसान तुरंत संबंधित अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों से संपर्क करें, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में धान खरीदी सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए प्रशासन ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. किसानों को खरीदी केंद्रों पर किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है. इधर खरीदी केंद्र में सुरक्षा, तौल व्यवस्था, टोकन वितरण और धान की गुणवत्ता जांच के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं.
इस मौके पर सभापति कृषि स्थाई समिति ललिता अशोक डहरिया, सभापति निर्माण इकाई समिति मनोज सक्सेना, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पिहरीद अशोक जलतारे, सरपंच प्रतिनिधि दयालु जाटवर, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी वतन जाधव, पालु भारद्वाज, संतोष सिदार, सरपंच बिरभांठा बुधेश्वर नाविक, बड़ेसीपत अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति तोरेंद्र सोनवनी, छपोरा मण्डल अध्यक्ष घनश्याम भारद्वाज, बड़ेसीपत सरपंच रामिन सोनवनी, अमृत साहू, रेवतिनाथ साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीण मौजूद थे.






