पीथमपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

जांजगीर. ग्राम पीथमपुर स्थित बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर परिसर से बाजे गाजे के साथ भब्य कलश यात्रा गांव में निकली और विधि विधान पूर्वक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ कथा वाचिका पूज्या किशोरी छाया दुबे द्वारा वेदी पूजन करके महात्यम गोकर्ण कथा के साथ किया। कल श्री कपिल, सती चरित्र और परिक्षित कथा का वर्णन किया जायेगा। इस मौके पर गांव के पंचायत प्रतिनिधि, आयोजन समिति के पदाधिकारी समेत अंचल के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुये।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : यूसीमास राज्य प्रतियोगिता में जांजगीर-चाम्पा के बच्चों ने चैंपियन बनकर जीती ट्रॉफियां एवं बने यूसीमास ग्रेजुएट, योगिता साहू और आगमन अग्रवाल को मिली चैंपियन ट्रॉफी...

error: Content is protected !!