Janjgir Good News : पामगढ़ हॉस्पिटल में छात्राओं का डांस करते वीडियो वायरल, कल फूड प्वाइजनिंग के बाद हुई थी भर्ती, अस्पताल में मिला छात्राओं को स्कूल का माहौल, छात्राओं को रिलैक्स करने डॉक्टर की पहल…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ हॉस्पिटल में छात्राओं का डांस करते वीडियो वायरल हुआ है, जो खूब चर्चा में है. फूड प्वाइजनिंग के बाद तनाव को दूर करने और रिलैक्स का माहौल देने डॉक्टर हेमंत लहरे ने सकारात्मक पहल करते छात्राओं को डांस कराया. इससे छात्राओं में खुशी दिखी.



दरअसल, 22 जनवरी को आत्मानंद विद्यालय पामगढ़ के 12 छात्र-छात्राएं फूड प्वाइजनिंग के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसके बाद, छात्राएं में तनाव में थी और घर जाना चाहती थी तो डॉक्टर ने इलाज किया. इसके बाद, रिलैक्स का माहौल देने छात्राओं को डांस कराया. इस तरह अस्पताल में छात्राओं को स्कूल में होने का अहसास कराने का प्रयास कराया गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : बसंत पंचमी पर श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में लगा रक्तदान शिविर, मुख्य अतिथि रहे SP विजय पांडेय, रक्तदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

error: Content is protected !!