Janjgir News : विधायक व्यास कश्यप ने किया राजस्व पटवारी संघ के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन

जांजगीर-चाम्पा. राजस्व पटवारी संघ के जांजगीर स्थित कार्यालय में विधायक व्यास कश्यप एवं समाजसेवी धीरेन्द्र बाजपेई के हाथों वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन संपन्न हुआ।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक व्यास कश्यप ने राजस्व पटवारी संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन करते हुए कहा कि यह कैलेंडर पटवारियों को उनके पूरे एक वर्ष की कार्य-योजना बनाने एवं अवकाश सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करेगा। समाजसेवी धीरेन्द्र बाजपेई ने कहा कि राजस्व विभाग के अभिन्न अंग पटवारियों का हमारे समाज में बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान है जिसके कारण मैं हमेशा पटवारियों का सम्मान करता हूं । जमीन सम्बन्धी किसी भी प्रकार के विवादों के समाधान चाहे न्यायालय में हो या न्यायालय के बाहर पटवारियों के योगदान से ही उसका निपटारा होता है ।

इसे भी पढ़े -  Jashpur News : वीबी जी राम जी केवल एक योजना नहीं बल्कि गांव, गरीब और किसान के जीवन में स्थायी बदलाव का अभियान है : अमर सुल्तानिया, संगठन प्रभारी अमर सुल्तानिया की सांगठनात्मक भूमिका में जशपुर में जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वार्षिक कैलेंडर मे शासकीय सामान्य अवकाश, ऐच्छिक अवकाश और जिला कलेक्टर द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश के साथ-साथ जिले के सभी तहसील के पटवारियों का फोटो एक तहसील एक माह के अनुसार अंकित किया गया है | 12 पेजों का यह कैलेंडर किसी भी कर्मचारी संगठन का पहला कैलेंडर है। कार्यक्रम को तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रिय, शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री भुवनेश्वर देवांगन, संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शरद राठौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पटवारी लक्ष्मी तिवारी एवं आभार प्रदर्शन जिला प्रवक्ता गोपाल राठौर ने किया।

विमोचन के दौरान कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ परिहार, प्रधान पाठक संघ के प्रांताध्यक्ष जयंत सिंह क्षत्रिय, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अकलतरा तहसील संयोजक पुष्पराज सिंह चंदेल, पूर्व पार्षद किशन आदित्य, कमल महंत, जिला सचिव संदीप राठौर , कोषाध्यक्ष प्रमोद कश्यप, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष सर्वे, पंचराम वस्त्रकार, शिव शर्मा , अशोक बंजारे, संजय शांडिल्य, गजानंद साहू, रोशन बिंझवार, देवेश अंबष्ट, चंद्रशेखर कश्यप, सतीश राठौर, ओम राठौर, डानेंद्र राठौर, शैलेन्द्र राठौर, ऋषि मिश्रा, समरजीत सिंग राज, अनिल शर्मा , राहुल सिंह, दिलीप चंद्रा, खुशबू तिवारी, सावित्री दर्वे, चंचला चंद्रा , श्वेता राठौर, अंबालिक बरगाह, कल्याणी कश्यप, अंबुज शर्मा, अमृत साहू, सूरज नर्मदा, मोहन कौशिक,लक्ष्मीनारायण राठौर, सुदेश शांडिल्य, अभिषेक उपाध्याय, राजकुमार साहू, कमल साहू, सुखनंदन राठौर, शोभनाथ पाण्डेय, मोहनीश देवांगन, बालकृष्ण पटेल, नितेश ठाकुर, अरविंद राठौर, मनीष जगत, रामेश्वर जगत, साधना धीवर, भास्कर अग्निहोत्री, शत्रुघ्न कुर्रे, देवर्षि कैवर्त, अंकित साहू, मनीराम कश्यप, महेंद्र कंवर, फणीश तिवारी, अन्नपुर्णा खूंटे, बलराम कंवर सहित अन्य पदाधिकारी एवं पटवारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Good News : पामगढ़ हॉस्पिटल में छात्राओं का डांस करते वीडियो वायरल, कल फूड प्वाइजनिंग के बाद हुई थी भर्ती, अस्पताल में मिला छात्राओं को स्कूल का माहौल, छात्राओं को रिलैक्स करने डॉक्टर की पहल...

error: Content is protected !!