



जांजगीर-चाम्पा. जिले में कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर खाद्य, राजस्व और मंडी विभाग द्वारा अवैध धान के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अभी अकलतरा, रोहदा और हरदी गांव में 96 क्विंटल धान को जब्त किया गया है. मामले में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें, जिले में अब तक 85 जगहों में कार्रवाई हुई है और 3 हजार क्विंटल धान, 6 वाहन को भी जब्त किया गया है.
जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि धान के अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है. बिचौलियों पर नजर है और जहां भी शिकायत मिल रही है, उन पर कार्रवाई की जा रही है.






