JanjgirChampa News : भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय कुमार पांडेय से की सौजन्य मुलाकात, नशामुक्ति, रोजगार एवं युवाओं के भविष्य को लेकर की सार्थक चर्चा

जांजगीर-चाम्पा. जिले के भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ने नवीन दायित्व मिलने के पश्चात जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय कुमार पांडेय से सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान समाज में युवाओं के बीच नशामुक्ति, रोजगार एवं युवाओं के भविष्य को लेकर सार्थक चर्चा की.



भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि युवाओं को नशा से होने वाले समाज में दुष्प्रभावों से जागरूक करके नशामुक्त किया जा सकता है. नशामुक्त युवा ही विकसित भारत की संकल्पना को पूरा कर सकते हैं और युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया जा सकता है. इससे समाज में युवाओं का विशेष योगदान रहेगा.

इसे भी पढ़े -  कंवर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं कौशल्या देवी साय, अमर सुल्तानिया ने मुख्यमंत्री के गृहग्राम में भेंट कर दी बधाई

error: Content is protected !!