जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में प्रदेश के पहले क्रोकोडायल पार्क में पर्यटकों की भीड़ जुट रही है. यहां मगरमच्छों को बेहद नजदीक से देखकर पर्यटक रोमांचित नजर आए. क्रोकडायल पार्क में छ्ग के अलावा दूसरे राज्य से पर्यटक पहुंच रहे हैं.
क्रोकडायल पार्क के केयरटेकर सीताराम महाराज के द्वारा मगरमच्छों को नाम से बुलाया जाता है, जिसके बाद मगरमच्छ, तालाब के भीतर से बाहर निकलकर बाहर आ जाते हैं. इस दौरान पर्यटक, हैरत में पड़ जाते हैं कि किसी व्यक्ति के बुलाने से मगरमच्छ आ जाते हैं.
कोटमीसोनार गांव के क्रोकोडायल पार्क में हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और मगरमच्छों को देखकर रोमांचित हो जा रहे हैं.
आपको बता दें, 2005 से क्रोकोडायल पार्क बनाया गया है, जहां 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ है. 2005 के पहले मगरमच्छ, कोटमोसोनार गांव के अलग-अलग तालाब में फैले थे, जिन्हें पकड़कर क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया है.