Sakti Big News : SBI की शाखा में चोरी का प्रयास, चोरी करने में असफल रहे बदमाश, CPU और DVR को तोड़ा, जांच में जुटी पुलिस पुलिस

सक्ती. चंद्रपुर स्थित एसबीआई शाखा में अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया है. बदमाश खिड़की में लगे रॉड को काटकर बैंक के अंदर घुसे थे और सीपीयू एवं डीवीआर को तोड़फोड़ की है. चोरी करने बदमाश असफल रहे हैं. मामले में चंद्रपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है.



चंद्रपुर टीआई भारद्वाज सिंह ने बताया कि चंद्रपुर के एसबीआई शाखा में अज्ञात बदमाशों ने रात में खिड़की की रॉड को काटकर बैंक के अंदर घुसे थे और बैंक के अंदर रखे सीपीयू और डीवीआर को तोड़ दिया है. बैंक में चोरी करने बदमाश असफल रहे हैं. फिलहाल, मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

error: Content is protected !!