दमदार कहानी वाली 5 बॉलीवुड फिल्में, जिनका क्लाइमैक्स उड़ा देगा होश, 1 मूवी का तो नाम सुनते देखने बैठ जाएंगे

नई दिल्ली. बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्में हैं, जो आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं और दर्शक इन फिल्मों को आज भी बड़े चाव के साथ देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको उन्हीं पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप जितनी बार देखें आपका मन नहीं भरेगा. रहस्यों से भरपूर ये फिल्में आपके टाइम पास के लिए बेस्ट ऑप्शन होंगे. तो चलिए, आपको बताते हैं उन फिल्मों के नाम…



 

 

 

गुप्त: साल 1997 में यह एक फिल्म सस्पेंस से भरपूर थी, जिसमें बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थे. अगर आप इस फिल्म को अभी तक नहीं देख पाए हैं, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर भी देखा जा सकता है. वहीं, आईएमडीबी रेटिंग की बात करें इसे 7.3 अंक हासिल हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने सौतेले पिता की हत्या के लिए फंसाया गया है, जबकि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए दृढ़ है. काजोल के ईशा दीवान के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा. राजीव राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गाने भी काफी लोकप्रिय हुए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी.

 

 

 

 

बदला: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ सुपरहिट साबित हुई थी. ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसने ऑडियंस का दिमाग हिला दिया था. इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस तले हुआ था. वहीं, अमृता सिंह ने भी ‘बदला’ में अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने भी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा मचाया था. इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त था कि दर्शक आखिरी वक्त तक कंफ्यूज नजर आए थे.

 

 

 

 

अंधाधुन: आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ एक जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है. इस मूवी में एक्टर ने अंधे शख्स की भूमिका निभाई थी, जो मर्डर का खुलासा करने के चक्कर में खुद बुरी तरह फंस जाता है. इस फिल्म में तब्बू और राधिका आप्टे भी बेहतरीन काम किया था. इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म में आयुष्मान के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई थी.

 

 

 

 

नकाब: साल 2007 में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बॉबी देओल, अक्षय खन्ना और उर्वशी शर्मा अहम भूमिकाओं में थे. अगर आप इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं, तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 5.4 आईएमडीबी रेटिंग के साथ यह फिल्म आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी.

 

 

 

तलाश: आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर खान की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म ‘तलाश’ साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप अभी अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 7.3 आईएमडीबी रेटिंग के साथ यह फिल्म आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है. सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट हुई थी.

error: Content is protected !!