Sakti Big News : अवैध रूप से बनाई गई सड़क पर वन विभाग ने चलाई JCB, डोलोमाइट परिवहन करने पेड़-पौधे काटकर बनाई गई है सड़क, वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई

सक्ती. जिले के छीता पड़रिया गांव में डोलोमाइट परिवहन करने पेड़-पौधे को काटकर अवैध रूप से बनाई गई सड़क पर वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने जेसीबी चलाई है और सड़क को आवागमन के लिए बंद कर दिया है. इस क्षेत्र में गुरुश्री मिनरल्स के द्वारा डोलोमाइट खदान चलाई जा रहा है और परिवहन के लिए सड़क बनाई गई थी, जिसे अवैध मानते हुए वन विभाग ने कार्रवाई की है.



इसे भी पढ़े -  Kharod News : खरौद में 42 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी शिवरीनारायण पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूश्री मिनरल्स के द्वारा छीतापंडरिया में डोलोमाइट खदान चलाई जा रही है और परिवहन के लिए पेड़-पौधे काटकर अवैध रूप से सड़क का निर्माण किया गया है. शिकायत मिलने पर वन विभाग की उड़नदस्ता टीम छीता पड़रिया गांव पहुंची और सड़क के दोनों छोर पर जेसीबी चलाकर सड़क पर आवागमन बंद किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : खेत में बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश मिली, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!