सक्ती. सक्ती क्षेत्र के डड़ई गांव में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई है. स्कूटी सवार बाल-बाल बचा है. आग को ग्रामीणों की मदद से बुझाया गया है. फिलहाल, बड़ी घटना टल गई है.
मिली जानकारी में अनुसार, कुरदा गांव का रहने वाला गंगाराम, अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से डड़ई गांव से अचानकपुर गांव जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी में बैठा और स्कूटी को चालू किया, तभी अचानक स्कूटी में आग लग गई और स्कूटी धूं-धूंकर जलने लगी.
इसके बाद तत्काल स्कूटी सवार युवक उतरा और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई है. फिलहाल, घटना से किसी भी प्रकार से जनहानि नहीं हुई है और बड़ी घटना टल गई है.