Sakti News : साहू समाज की हुई बैठक, साहू समाज के 12 निर्वाचित विधायकों को दी गई बधाई

सक्ती. जिले के दर्राभांठा में साहू समाज की बैठक हुई. बैठक में साहू समाज के 12 निर्वाचित विधायक को बैठक के माध्यम से बधाई दी गई.



सक्ती के साहू समाज के जिलाध्यक्ष खिलावन साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में साहू समाज के 12 निर्वाचित विधायकों को बैठक के माध्यम से बधाई दी गई है. साहू समाज में राजनीतिक जागरूकता बढ़ी है. आने वाले समय में समाज के लिए ही बहुत अच्छा है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक रूप में साहू समाज को बहुत ही जागृत समाज के रूप में जाना जाता है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

इस दौरान जैजैपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक बालेश्वर साहू समेत समाज के पदाधिकारी मौजूद थे.

error: Content is protected !!