Sakti Accident Update News : कार ने बाइक सवार युवक को कुचला, हादसे में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया, आर्थिक मदद के बाद मामला शांत हुआ

सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के सुखदा गांव में कार ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया. इस दौरान प्रशासन ने मृतक के परिजन को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की, जिसके बाद मामला शांत हुआ. आंदोलन की वजह से युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. कल 17 दिसम्बर को सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, कौड़िया गांव का युवक अजिंते खूंटे, बाइक से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया. हादसे में युवक अजिंते खूंटे की मौके पर ही मौत हो गई और घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

इसके बाद, पुलिस द्वारा आंदोलनकारी ग्रामीणों को समझाइस दी गई और प्रशासन ने मृतक के परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद की. इस तरह 5 घण्टे बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने कहा है कि घटनाकरित कार के आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाएगा.

error: Content is protected !!