सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का प्लान है तो जाने का समय, घूमने का खर्च से जुड़ी सारी बातें आप यहां जान सकते हैं।
देश के गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति गुजरात में बनाई गई है।
इसकी ऊंचाई 182 मीटर है और ये नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट टापू पर स्थित है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को 45 महीनों में 24000 टन लोहे से बनाया गया है। सरदार पटेल की मूर्ति को बनाने में 2989 करोड़ रुपये खर्च हुए है। यह प्रतिमा 20,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हफ्ते के हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है। एंट्री के साथ, वैली ऑफ फ्लावर, सरदार पटेल मेमोरियल, म्यूजियम, ऑडियो-विजुअल गैलरी के साथ स्टैचू ऑफ यूनिटी साइट और सरदार सरोवर बांध घूम सकते हैं।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने के लिए टिकट शुल्क 60 रु से लेकर 350 रु तक है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए ऑनलाइन टिकट के साथ-साथ ऑफलाइन टिकट भी बुक कर सकते है।
स्टैचू में लेजर लाइटिंग की व्यवस्था है, जिसकी रौनक दिन-रात रहती है। मूर्ति के पैरों में हाई स्पीड लिफ्ट लगाई गई हैं जिससे 400 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे।