सक्ती. जैजैपुर क्षेत्र के नंदेली गांव में मशरूम उत्पादन करने के लिए खलिहान में रखे पैरा और धान में आग लग गई. आग लगने से पैरा जलकर खाक हो गई है. मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया है.
किसान महादेव पलांगे ने बताया है कि वह मशरूम उत्पादन का कार्य करता है, इसलिए वह अपने खलिहान में लगभग 100 ट्रैक्टर पैरा रखा हुआ था. इस बीच अचानक आग लग गई और आग लगने से खलिहान में रखे पैरा और 10 से 15 कट्टी धान जल गया है. कुलदीप पलांगे ने आशंका जाहिर की है कि किसी व्यक्ति के द्वारा आग लगाई गई है. आगजनी की सूचना पुलिस को दी गई है.