Janjgir News : जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई, समझौता योग्य प्रकरणों में आपसी राजीनामा किया गया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई. यहां समझौता योग्य प्रकरणों में आपसी राजीनामा किया गया. इस दौरान अलग-अलग न्यायालय और राजस्व, अन्य विभागों के पेंडिंग मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाया गया था. इस दौरान दोनों पक्षों से चर्चा के बाद समझौता होने पर प्रकरणों का खात्मा किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचने वाले पक्षकारों ने भी प्रकरणों में समझौता होने पर खुशी जताई, वहीं जिला न्यायालय ने न्यायाधीश ने बताया कि आपसी समझौता योग्य प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाया जाता है और जिन मामलों में समझौता हो जाता है, उन मामलों में सुनवाई बन्द हो जाती है अर्थात प्रकरण का खात्मा हो जाता है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Big News : कोसीर, ढाबाडीह गांव में लीलागर नदी पर बने एनीकट से बहा युवक, 7 घंटे बाद भी पता नहीं चला, SDRF, DDRF की टीम करती रही रेस्क्यू, युवक की हुई पहचान

error: Content is protected !!