जांजगीर-चाम्पा. सारागांव में पदस्थ आरक्षक टेकचंद कर्ष की अटैक आने से मौत हो गई है. थाना में ड्यूटी के दौरान आरक्षक को अटैक आया. इसके बाद उन्हें चाम्पा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आरक्षक ने दम तोड़ दिया है.
दरअसल, आरक्षक टेकचंद कर्ष पिछले 2 साल से लिवर की बीमारी से ग्रस्त थे और उनका इलाज जारी था. वे सारागांव थाना में पदस्थ थे और ड्यूटी के दौरान उन्हें अटैक आया. चाम्पा के अस्पताल ले जाने पर आरक्षक टेकचंद कर्ष ने दम तोड़ दिया.