जांजगीर बड़ी खबर : 11 वीं बटालियन के जवान ने लगाई फांसी, बेड पर महिला की लाश मिली, मौके पर पहुंचे SP विजय अग्रवाल, सिटी कोतवाली TI और पुलिस टीम मौजूद, FSL की टीम को बुलाया गय

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुटपुरा गांव स्थित 11 वीं बटालियन के जवान ने फांसी लगा ली है. बेड पर महिला की भी लाश मिली है. मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हुई है. दोनों की लाश 3-4 दिन पुरानी बताई जा रही है. बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद मौके पर SP विजय अग्रवाल भी पहुंचे. मौक़े पर सिटी कोतवाली TI अशोक वैष्णव और पुलिस टीम मौजूद हैं. जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद पता चलेगा कि घटना की क्या वजह है और महिला कौन है ?



दरअसल, रायगढ़ जिले के पुषौर क्षेत्र के रामसागर सिदार, 11वीं बटालियन में जवान था. बटालियन के आवास परिसर में बदबू आई तो सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो फांसी पर जवान रामसागर सिदार की लाश लटकी थी और बेड पर महिला की लाश पड़ी हुई थी. मामले में सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!