जांजगीर-चाम्पा. शासकीय प्राथमिक शाला खैरवार पारा बोड़सरा में संकुल प्राचार्य परेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं शैक्षिक समन्वयक राज राजेश्वर शर्मा के नेतृत्व में” अंगना म शिक्षा” 3.0 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा आरती एवम वंदना से किया गया।जिसमे संकुल अंतर्गत के प्राथमिक शाला की महिला शिक्षिकाएं सम्मिलित हुईं।



साथ ही साथ एक्टिव मदर कम्यूनिटी की सभी सदस्यों ने भाग लेकर दिए गए टास्क को सफलता पूर्वक प्राप्त किया। मास्टर ट्रेनर श्रीमती जानकी कारके द्वारा उपस्थित शिक्षिकाओ और मदर कम्यूनिटी को बहुत ही सरल तरीके से “अंगना म शिक्षा” से संबंधित गतिविधियों को समझाया गया. साथ ही साथ प्रशिक्षण स्थल में सफ़लता पूर्वक गतिविधि को कराया भी गया। सभी प्राथमिक शाला में आगामी दिनों में फिर से”अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
आज के इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला खैरवार पारा बोड़सरा के प्रधान पाठक कल्याण चंद जांगड़े, मास्टर ट्रेनर श्रीमती जानकी कारके, राज राजेश्वर शर्मा संकुल समन्वयक, श्रीमती गौरी खैरवार अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, विकास शुक्ला सहायक शिक्षक, श्रीमती नम्रता करियारे सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला मरकाडीह से श्रीमती नमिता राठौर सहायक शिक्षक, जनपद प्रथमिक शाला बोड़सरा से श्रीमती सीमा साहूसहायक शिक्षक, चंद्रहास राठौर सहायक शिक्षक, रामनाथ खांडे तथा एक्टिव मदर कम्यूनिटी की महिलाएं व ग्रामवासी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए.






