जांजगीर-चाम्पा. स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के अवसर पर श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं हंस वाहिनी ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के ग्रामीण एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मचारी द्वारा 125 यूनिट रक्तदान किया गया.
महाविद्यालय परिसर में श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन की संयुक्त तत्वाधान में युवा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हंसवाहिनी ब्लड बैंक की पूरी टीम अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से मुनीर के साथ महाविद्यालय परिवार की प्राचार्य डॉक्टर तृप्ति शुक्ला महाविद्यालय के सचिव अंकित जैन, ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य नवीन आदित्य, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी अरविंद कुमार एवं कमलेश कुमार भगत एवं महाविद्यालय के उपप्राचार्य संतोष ध्रुव और ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी नामित कुमार, नरेश कुमार जी , महाविद्यालय के शारदा शर्मा , गायत्री यादव , पांडे सर और सभी स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।