JanjgirChampa Murder Arrest : सिवनी शराब दुकान में 2 गार्ड की हत्या का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक ही परिवार के हैं तीनों आरोपी, CCTV में कैद हुई थी घटना, …ये थी हत्या की वजह… जानिए… हाईप्रोफाईल बन गई थी हत्या की यह वारदात…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव की शराब दुकान में 2 गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की नीयत से हत्या की गई थी. तीनों आरोपी, सिवनी गांव के ही रहने वाले हैं और तीनों एक ही परिवार के हैं. आरोपी पति, पत्नी और बेटा है. आरोपी का नाम शिवशंकर सहिस, कृष्णा सहिस और मंगली सहिस है.दरअसल, 4-5 नवम्बर की रात सिवनी गांव की शराब दुकान में वारदात हुई थी. यहां 2 गार्ड जयकुमार सूर्यवंशी ( पिसौद ) और यदुनन्दन पटेल ( हथनेवरा ) की धारदार हथियार से हत्या हुई थी. पूरी वारदात CCTV में कैद हुई थी और यह मामला हाईप्रोफाइल बन गया था. हत्या की घटना को ढाई माह होने वाला है और खुलासा नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. इस बीच चाम्पा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.तीनों आरोपी, सिवनी गांव के हैं. पुलिस ने इस मामले के खुलासे में कड़ी मशक्कत की है. पुलिस की बड़ी टीम इस वारदात को सुलझाने के लिए लगी हुई थी और 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हुई है. लूट की नीयत से हत्या की थी. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त टांगी को जब्त किया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

एसपी विजय अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 75 दिनों की कवायद के बाद डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता मिली है. साइबर टीम और बड़ी पुलिस टीम की मदद से हत्या का खुलासा किया गया है. पुलिस ने सिवनी, पिसौद, हथनेवरा, बरबसपुर, गोविंदा, कर्रा मोड़ समेत अन्य स्थानों का टावर डंप किया था. पुलिस द्वारा लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी. सीसीटीवी की बारीकी से जांच करने पर हत्या में संलिप्त आरोपियों की पहचान सामने आई. फिर हत्या की कड़ी जुड़ती गई और इस वारदात में आरोपी शिवशंकर उर्फ मुन्ना सहिस के सौतेले बेटा कृष्णा सहिस, घटना के वक्त शराब दुकान के बाहर था और कुत्तों के भौंकने को रोकने के लिए बिस्किट खिला रहा था और कुत्तों को शराब दुकान परिसर से बाहर ले गया था. आरोपी ने घटना के एक हफ्ते पहले शराब दुकान जाकर अवलोकन किया था और जब लूट की नीयत से पहुंचे आरोपी शिवशंकर सहिस उर्फ मुन्ना ने जागने के डर से दोनों गार्डों की हत्या की थी.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!