Pamgarh News : सेल्फ डिफेंस टेक्निकल ट्रेनर एवं कराते कोच रूखमणी रानू को राज्य कराते संघ का प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र की सेल्फ डिफेंस टेक्निकल ट्रेनर एवं कराते कोच रूखमणी रानू को राज्य कराते संघ का प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है. यह नियुक्ति पत्र युनाइटेड शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर सुमन तलवार फ़िल्म अभिनेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष क्योसी हैदर अली के निर्देशानुसार राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष सनत राठौर, निर्देशक संतोस गुप्ता एवं राज्य प्रमुख राज्य कराते संघ यू .एस .के. छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष शिहान वरुण पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

इनकी नियुक्ति पर हिमांशु पटेल ,भूमिका कुर्रे , प्राची कुटियारे,महिमा धिरहि , इंकिता कुर्रे , अनिका गढ़वाल , प्रतिभा कुर्रे ,दीपशिखा कुर्रे, अंजली पटेल , लवीश कुर्रे,नैतिक बंजारे, अंश खूंटे, इशांत महिलंगे , अनिकेत साहू, लक्ष्य थवाईत , कृष्णा काटे , मयंक सोनी , गौरव रत्नाकर, अंकित साहू, आस्था खरे , स्वाति गढ़ेवाल , उमंग गरहेवाल , परिजात सिन्हा , गरिमा पैकरा , आरती साहू , शुभम जांगड़े , दीपेश यादव दृष्टि अनंत , जहीन मिर्जा, देवरथ साहू , वैदाही शुक्ला , विकाश सूर्यवंशी आर्यन दिव्य , सतनाम सिंह , अंकिता राते , राहुल कुमार पांडेय , कुसुमलत्ता राठौर , पार्वती , गौरव पाण्डेय कियान पाण्डेय शारदा केशी , आदि शुभचिंतकों ने इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

error: Content is protected !!