जांजगीर-चाम्पा. पीएम केंद्रीय विद्यालय जांजगीर में आज पराक्रम दिवस के मौके पर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर पेंटिंग स्पर्धा हुई, जिसमें जांजगीर और आसपास गांवों के 15 स्कूलों के 100 छात्र-छात्रा शामिल हुए. यहां परीक्षा पे चर्चा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह दिख रहा है.
छात्र-छात्राओं का कहना है कि परीक्षा पे चर्चा के तहत अलग-अलग थीम पर पेंटिंग बनाई गई है, जिसमें विकसित भारत, स्वच्छ भारत, चंद्रयान समेत कई विषय शामिल है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अच्छी पहल की है और परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को लाभ होता है.