Book Donate : पुस्तक दान महा अभियान का रथ पहुंचने पर विधायक व्यास कश्यप ने किया पुस्तक दान

जांजगीर चाम्पा. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले में पुस्तक दान महा अभियान चल रहा है। इस महा अभियान के तहत बीआरसी नवागढ़ की पुस्तक दान महा अभियान का रथ विधायक ब्यास कश्यप के निवास स्थान पहुँची, जहां विधायक व्यास कश्यप द्वारा विभिन्न विधा से जुड़ी लगभग दर्जन भर पुस्तक दान रथ को पुस्तक दान कर रथ को रवाना किया गया।



इसे भी पढ़े -  Sakti Child Death : डेढ़ साल के मासूम बच्चे की घर के पीछे डबरी में डूबने से हुई मौत, खेलते-खेलते डबरी में जा गिरा मासूम, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा गया

यहां विधायक व्यास कश्यप ने कहा जिला प्रशासन की पुस्तक दान अभियान निश्चित ही सराहनीय पहल है। इसका लाभ विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा, साथ ही इसका अच्छा प्रतिसाद पाठकों को भी मिलेगा। इस अवसर पर बीआरसी नवागढ़ ऋषिकांता राठौर, सीआरसी धुरकोट मनिंद्र पांडेय, हरनारायण यादव, महेश पटेल, खलील मोहम्मद, रफीक, पवन सिंह चंदेल आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Death : कोटमीसोनार गांव में 14 साल की लड़की की सांप के डसने से हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजन को सौंपा

error: Content is protected !!