जांजगीर-चाम्पा. नैला के वार्ड 3 में नाली में सफाई करते वक्त नवजात का शव मिला, जिसके बाद सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर नैला पुलिस पहुंची और जांच शुरू की है.
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस का कहना है कि डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा.
नैला के वार्ड 3 में उस वक्त सफाईकर्मी हैरान रह गया, जब सफाई करते वक्त नाली में नवजात मिला. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की है.