जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सत्संग सुनने गए परिवार के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम की चोरी की है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत FIR दर्ज किया है. अज्ञात चोरों ने 3 लाख 40 हजार रुपये सोने-चांदी के जेवरात और साढ़े 7 हजार रुपये की चोरी की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अकलतरा के वार्ड नंबर 14 निवासी मनोज राय ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने परिवार सहित रायपुर सत्संग सुनने चले गए थे. वापस आकर देखने पर घर के पीछे-सामने का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. आलमारी में रखे 3 लाख 40 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 7 हजार 5 सौ नगद कुल 3 लाख 47 लाख 5 सौ रुपये की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है.
मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.