जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के सोनडीह में सड़क हादसे में बाइक सवार शिवनारायण सिदार की मौत हो गई है, वहीं ललित कुमार केंवट घायल हुआ है. घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, चंगोरी गांव के रहने वाले शिवनारायण सिदार और ललित केंवट, मेहमान छोड़ने बलौदा क्षेत्र के महुदा गांव गए थे, जहां से वापस लौटते वक्त सोनडीह गांव में सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना में शिवनारायण सिदार की मौत हो गई, वहीं ललित केंवट घायल हुआ है, जिसे अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.