घरों में आगजनी और तोड़फोड़ का मामला, SP ने कहा, ‘वीडियो फुटेज के आधार पर भी होगी आरोपियों की पहचान’, 7 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने आगजनी और घर में तोड़फोड़ करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में 3 महिला है. मामले के अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. नामजद आरोपी के अलावा पहचान करके अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
एसपी पारुल माथुर ने बताया कि बलौदा थाना क्षेत्र के काठापाली-सोनबरसा गांव के बीच की सरकारी जमीन पर सोनबरसा गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर घर बनाया था. इस पर काठापाली गांव के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए घर में आगजनी करते हुए तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान की जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

error: Content is protected !!