Sakti Thief : फौजी के किराए के मकान से 1 लाख नगदी रकम और 50 हजार रुपये के सोने-चांदी की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के दुरपा गांव में फौजी के किराए में मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 1लाख नगदी रकम और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुरपा गांव के बद्रीप्रसाद राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा वीरेंद्र जालंभर में फौजी है. दुरपा में किराए के मकान में अपने घर के सामान को रखा हुआ था. उसका फ़ोन आया कि उसके घर के ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. वहां जाकर देखने पर अज्ञात चोरों ने आलमारी में रखे 1 लाख नगदी रकम, 50 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, जिसकी कुल कीमत डेढ़ लाख रुपये की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी.

मामले में बाराद्वार पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!