Korba News : श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बालकोनगर में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत दाल भात केंद्र का किया शुभारंभ

कोरबा. बालकोनगर एलुमिना गेट के सामने में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना की शुरुआत श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के हाथों मजदूरों को खाना परोसकर की गई. इस योजना के तहत मजदूरों को 5 रुपए में गर्म एवं पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा. जिससे मजदूरों को दोपहर में पूर्ण रूप से भोजन का लाभ मिल पाएगा. भोजन में भात, दाल, सब्जी, अचार शामिल किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा की थी और उन्होंने मंजूरी दे दी. साथ ही, उन्होंने कहा कि यह योजना श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगी.

error: Content is protected !!