Sakti News : चंद्रपुर में जांजगीर-चांपा लोकसभा की प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने मां चंद्रहासिनी के दरबार मे मत्था टेककर किया जनसंपर्क शुरू

जांजगीर-चांपा. लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी मंदिर में मत्था टेककर चंद्रपुर विधानसभा से अपने लोकसभा में चुनाव प्रचार प्रारंभ किया. चंद्रपुर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने कमलेश जांगड़े का आतिशबाजी तथा पुष्प गुच्छ से जोरदार स्वागत किया. तत्पश्चात चंद्रहासिनी मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना की. चुनाव प्रचार चंद्रपुर से प्रारंभ हुआ, जहां कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने घर घर चुनाव प्रचार कर पुनः नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जांजगीर-चांपा लोकसभा में कमल का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाने का आग्रह किया.



इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अबकी बार 400 पार का नारा सार्थक करना है, ताकि देश के विकास और उन्नति में और भी ऐतिहासिक फैसले लिए जा सके. जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के साथ लोकसभा के सह संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, चंद्रपुर विधानसभा की विधायक प्रत्याशी संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने भी आम नागरिकों से भाजपा को प्रचंड वोटों से विजय बनाने का अपील की. इस अवसर पर रूपा सिंहदेव, नेतराम चंद्रा, पीतांबर पटेल चंद्रपुर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, रूद्र मैहर, भूपेन्द्र पटेल, घासीराम अग्रवाल, लोकेश साहू, आलोक पटेल, मनोज पटेल, रंजीत अजगले, गिरजा यादव, भानू बंजारे, दिनेश बरेठ, दिशु रात्रे, डॉ. जागृति, कविता डडसेना, दीपक ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

error: Content is protected !!