जांजगीर : चाम्पा क्षेत्र के कोसमन्दा गांव के सारंगढ़हीन चौक में अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर ग्रामवासियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. 30 मार्च से इसकी शुरुआत होगी और 09 अप्रेल तक चलेगा. इसके लिए मानसगायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें आकर्षक उपहार के रूप में पुरुष्कार दिया जाएगा.
अखण्ड नवधा रामायण समिति के सदस्यों का कहना है कि यह अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन का द्वितीय वर्ष है. इस वर्ष पिछले वर्ष की भांति और आकर्षक ढंग से यह आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर समिति के सदस्य उत्साहित हैं.