बहेराडीह में निकली भव्य कलश यात्रा, नवधा रामायण का हुआ शुभारंभ

जांजगीर-चाम्पा. ग्राम बहेराडीह में नवधा रामायण के शुभारंभ अवसर पर भब्य कलश यात्रा के साथ किया गया। नवधा का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने किया। गांव के नवधा स्थल से डबरी पारा, गुड़ी चौक, दुर्गा चौक ,स्कूल पारा से गुजरते हुए कलश यात्रा रामसागर तालाब पहुँची।तालाब में जल की पूजा अर्चना करते हुए जल भरकर कलश यात्रा नवधा स्थल पहुँची और विधिवत पूजन करने के बाद नवधा रामायण का शुभारंभ किया गया।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Rape Arrest : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल

इस मौके पर गांव के उपसरपंच चंदा सरवन कश्यप,पूर्व सरपंच मूरित राम यादव, पूर्व उपसरपंच जितेंद्र कुमार यादव,आचार्य पंडित मार्कण्डेय पाठक,अर्जुन बैष्णव, चंद्रिका चौबे,ग्राम बैगा सोमवार सिंह कंवर, श्याम सिंह कंवर, सँसीराम यादव, रामलाल यादव,रामभरोस यादव,रामगोपाल यादव, श्यामलाल यादव, छेदी लाल यादव, शिवराम कश्यप, राजकुमार यादव, धनीराम यादव, मोहन यादव, शिशुपाल कश्यप, लखन कश्यप, साधना यादव, ललिता यादव, पुष्पा यादव, बृहस्पति यादव, दीप्ति झरना कश्यप, सुमित्रा यादव, सोहन यादव, उजित कश्यप, श्रवण कश्यप, ईश्वर प्रसाद यादव, रामखिलावन यादव, भरत श्रीवास, जोतराम यादव, जोतराम यादव, रविशंकर यादव, नवधा गोंड़, दीनदयाल यादव, रामबाई यादव, दादूराम यादव, भरत यादव और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में छत्तीसगढ़ की रजत जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर दीक्षारंभ समारोह एवं नई शिक्षा नीति 2020 पर विशेष व्याख्यान सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन

error: Content is protected !!