Road Accident: खड़े ट्रक में जा घुसा टमाटर से भरा तेज रफ्तार पिकअप, वाहन के उड़े परखच्‍चे, चालक की हालत गंभीर

मैहर. अमरपाटन- NH 30 बेला गोविंदगढ़ मोड़ ओवर ब्रिज के पास टमाटर से लदा तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। इससे पि‍कअप वाहन बुरी क्षतिग्रस्‍त हो गया। हादसे में पिकअप चालक गंभीर घायल रूप से घायल हो गया, जि‍से हाईवे एम्बुलेंस 1033 की सहायता से ईलाज के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा ले जाया गया है। दुर्घटना में पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त होने के कारण, उसमें रखे टमाटर सड़क पर फैल गए।



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

पिकअप चालक टमाटर लेकर मैहर से प्रयागराज जा रहा था। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। बेला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

error: Content is protected !!