Sakti Big News : जुआ खेलते सरपंच, कोटवार, सेल्समेन सहित 5 जुआरी गिरफ्तार, 98 सौ रुपये और 4 बाइक जब्त

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने मुक्ता गांव से जुआ खेलने वाले सरपंच कोटवार, सेल्समेन सहित 5 जुआरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में 5 जुआरी सरपंच महेश राम गोंड़, कोटवार पन्नालाल मानिकपुरी, सेल्समेन अशोक यादव, अजय यादव और राजकुमार कर्ष के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 3 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. जुआरियों के पास से 98 सौ नगदी रकम और 4 बाइक को जब्त किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि मुक्ता गांव के धान मंडी के पास कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी करके 5 जुआरी सरपंच महेश राम गोंड़, कोटवार पन्नालाल मानिकपुरी, सेल्समेन अशोक यादव, अजय यादव और राजकुमार कर्ष को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू...

error: Content is protected !!