सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने मुक्ता गांव से जुआ खेलने वाले सरपंच कोटवार, सेल्समेन सहित 5 जुआरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में 5 जुआरी सरपंच महेश राम गोंड़, कोटवार पन्नालाल मानिकपुरी, सेल्समेन अशोक यादव, अजय यादव और राजकुमार कर्ष के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 3 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. जुआरियों के पास से 98 सौ नगदी रकम और 4 बाइक को जब्त किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि मुक्ता गांव के धान मंडी के पास कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी करके 5 जुआरी सरपंच महेश राम गोंड़, कोटवार पन्नालाल मानिकपुरी, सेल्समेन अशोक यादव, अजय यादव और राजकुमार कर्ष को गिरफ्तार किया है.