जांजगीर चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय परि सर हरियाली प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाई और शुभ कामनाए देकर रवाना किया। हरियाली प्रसार वाहन के माध्यम से वृक्षारोपण के लिए लोगो के घरों तक पौधे पहुचाया जायेगा। इसके लिए मोबाइल नंबर 75819-87631 और 93993-25718 पर संपर्क किया जा सकता है। वन विभाग के एसडीओ संचित शर्मा ने बताया कि इस बरसात के मौंसम में वृक्षारोपण के लिए फलदार, छायादार पौधों की नर्सरी तैयार की गई है। लोगो को यह पौधे निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। मुनगा, नीम, जामुन, गुलमोहर, आम, कटहल, नींबू, आवला आदि के पौधे उपलब्ध करवाया जा रहा है। वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण हेतु जिले की नर्सरियों में विभिन्न प्रजाति के पांच लाख 40 हजार पौधे निःशुल्क वितरण के लिए तैयार गया है। अकलतरा के इंदिरा उद्यान प्रभारी के संपर्क नंबर 96854-74024 बलोदा के नर्सरी प्रभारी, 84352-63043, छिता पंडरिया के नर्सरी प्रभारी 97544-39368, डूमरपारा के नर्सरी प्रभारी 96697-66443, हरेठी के नर्सरी प्रभारी 81205-45406 और गतवा नर्सरी प्रभारी 75819-87631 से निःशुल्क पौधे प्राप्त करने के लिए संपर्क किया जा सकता है।