JanjgirChampa Big News : मकान को बना रखा था गोदाम, भीषण आग से लाखों का नुकसान

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के वार्ड 11 रामनगर में व्यापारी ने मकान को गोदाम बनाया था, जहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आगजनी से लाखों के बीज और सामग्री जल गई है और मकान को भी नुकसान हुआ है. आगजनी की सूचना के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया.



दरअसल, बलौदा के वार्ड 11 रामनगर में व्यापारी पवन साहू का घर है, जिसे उन्होंने ने गोदाम बना रखा था और इमली, नीम, अलसी, तिवरा, करंज, सूरजमुखी, लाख, मूंगफली बीज समेत दूसरी सामग्री को गोदाम में रखा था. यहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई और आगजनी से व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है. दूसरी ओर, रिहायशी इलाके में मकान को गोदाम बनाकर रखने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं ?

इसे भी पढ़े -  Raipur : राज्योत्सव से जुड़ी बड़ी खबर, पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, पीएम मोदी 1 नवम्बर को आएंगे छत्तीसगढ़... डिटेल में जानिए...

error: Content is protected !!