Korba Big Action : चॉइस सेंटर की आड़ में चल रही थी टिकट की दलाली, संचालक से टिकट, लैपटॉप और कम्प्यूटर जब्त, कोरबा रेलवे पुलिस की तहत की कार्रवाई

कोरबा. कोरबा की रेलवे पुलिस ने दर्री जमनीपाली में यूनिक ऑनलाइन चॉइस सेंटर के नाम से संचालन कर रहे टिकट दलाल आशिफ शेख को धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया है और 9 टिकट सहित लैपटॉप, कंप्यूटर को भी जब्त किया है.



मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा के दर्री जमनीपाली में आशिफ शेख नाम का युवक यूनिक ऑनलाइन एवं चॉइस सेंटर के नाम से संचालित करता था और अनेक प्रकार की सुविधाओं के साथ रेलवे टिकट की बुकिंग पर्सनल यूजर आईडी पर करता था. इसकी सूचना रेलवे पुलिस को मिलते ही चॉइस सेंटर के संचालक आशिफ शेख पर कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : गौ मांस की बिक्री करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, आरोपियों से 3 किलो गौ मांस, काटने का औजार जब्त, दोनों आरोपी पिता-पुत्र भेजे गए न्यायिक रिमांड में

मामले में कोरबा की रेलवे पुलिस ने आरोपी को धारा 143 के तहत संचालक को गिरफ्तार किया है और उससे 9 टिकट सहित लैपटॉप, कंप्यूटर को भी जब्त किया है.

error: Content is protected !!