कोरबा. रजगामार चौकी क्षेत्र के बुंदेली गांव में कुआं की सफाई के लिए उतरे 2 व्यक्ति के बेहोश होने से 1 की मौत हो गई है और दूसरे व्यक्ति की जान बच गई है. ऑक्सीजन की कमी के कारण ऐसी स्थिति बनने की बात कही जा रही है. मामले में रजगामार चौकी की पुलिस ने मर्ग कायम कर व्यक्ति के शव को PM के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रजगामार चौकी के क्षेत्र के बुंदेली गांव में 2 व्यक्ति कुआं की सफाई करने नीचे उतरे हुए थे, तभी दोनों बेहोश हो गए और 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति को किसी तरह ग्रामीणों ने ऊपर खींचकर जान बचाई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई थी. सूचना के बाद रजगामार चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.