Sakti News : कलेक्टर के निर्देश पर अवैध राखड़ डंप पर की गई कार्रवाई, 2 ट्रेलर वाहन जब्त

सक्ती. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सक्ती अमृत विकास तोपनो द्वारा तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम अकलसरा में अवैध राखड़ डंप की शिकायत पर जांच हेतु तहसीलदार भोथिया लक्ष्मीकांत कोरी को निर्देशित किया गया था.



तहसील कार्यालय भोथिया से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार कोरी द्वारा जांच की गई तथा जांच के दौरान अवैध राखड़ डंप करते हुए 2 ट्रेलर को जप्त कर थाना बाराद्वार के सुपुर्द करने की कार्यवाही की गई है. उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार भोथिया सहित राजस्व निरीक्षक गोविंद राम अनंत, हल्का पटवारी और कोटवार उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!