जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में व्यक्ति आ गया और रहीम खान नाम के व्यक्ति की हालत गंभीर है.
मिली जानकारी के अनुसार, रहीम खान के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना 108 की टीम को मिली थी. सूचना के बाद मौके पर 108 के पायलट भोजराम साहू और पीएमटी प्रशांत चौहान पहुंचे. इसके बाद घायल रहीम खान का इलाज किया गया. फिर उसे अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है और रहीम खान की हालत गंभीर है. फिलहाल, घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.