JanjgirChampa Big News : हसदेव नदी में डूबे युवक की लाश 51 घण्टे बाद मिली, बिलासपुर से पहुंची SDRF टीम की सर्चिंग में मिली डेडबॉडी

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के महुदा गांव की हसदेव नदी में डूबे युवक की लाश 51 घण्टे बाद मिली है. मृतक युवक का नाम अक्षय कंवर था, जो पीआईएल कम्पनी में ठेकाकर्मी था और बम्हनीडीह क्षेत्र के भंवरमाल गांव का रहने वाला था. SDRF की टीम के द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी और 51 घण्टे बाद युवक का शव मिला है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : ...जब शिक्षिका की भूमिका में भी नजर आई जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी

दरअसल, शनिवार 25 मई को शाम के वक्त युवक अक्षय कंवर डूबा था, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने खोजबीन की थी. दूसरे दिन 26 मई को बिलासपुर से SDRF की टीम पहुंची थी और लगातार रेस्क्यू कर रही थी. इस दौरान 27 मई को भी सुबह से खोजबीन शुरू हुई और शाम के वक्त युवक अक्षय कंवर का शव मिल गया. पुलिस ने शव को मर्च्युरी में भिजवा दिया है और आज 28 मई को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

error: Content is protected !!