जेम पोर्टल से 2 करोड़ 19 लाख की सामग्री खरीदी, नगर पालिका अध्यक्ष ने की सामग्री के भौतिक सत्यापन की मांग, शिकायत पर अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई, उठे सवाल, विधायक ने भी उठाए सवाल

जांजगीर-चाम्पा. जिले की नगर पालिका अकलतरा में जेम पोर्टल से 2 करोड़ 19 लाख के सामान की खरीदी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. नगर पालिका की अध्यक्ष शांति भारते ने 1 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर के बीच हुई सामानों के भौतिक सत्यापन की मांग उठाई है.
अध्यक्ष का आरोप है कि पूर्व कार्यकाल में 6 माह के भीतर ही जेम पोर्टल से 2 करोड़ 19 लाख की नगर पालिका में सामान खरीदी की गई, उन सामानों का आज अता-पता नहीं है. 2 करोड़ 19 लाख से खरीदे गए सामान के भौतिक सत्यापन की वर्तमान अध्यक्ष शांति भारते ने मांग उठाई है. उनका कहना है कि फिलहाल, 2 करोड़ 19 लाख की सामग्री का अता-पता नहीं है.

नगर पालिका के सीएमओ को जेम पोर्टल से खरीदे गए सामान के भौतिक सत्यापन करने ज्ञापन दिए डेढ़ माह हो गए हैं, लेकिन सामानों का भौतिक सत्यापन नहीं किया जा रहा है. भौतिक सत्यापन करने से पता चलता कि आख़िर 2 करोड़ 19 लाख के सामान कहां है ?
सूचना के अधिकार के तहत अध्यक्ष को जेम पोर्टल से खरीदी किए गए सामान और उसकी राशि की लिस्ट मिली है. उससे भी कई सवाल उठ रहे हैं. अधिक दर पर सामग्री खरीदी की भी संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि, भौतिक सत्यापन होता तो स्थिति स्पष्ट हो जाती कि आखिर 2 करोड़ 19 लाख की सामग्री, नगर पालिका की कहां है ?

मामले में पूर्व अध्यक्ष खुलन सोनवानी के कहना है कि जेम पोर्टल से नियम से खरीदी हुई थी. खरीदी के बाद पार्षदों ने सामग्री आने और उसकी गुणवत्ता होने का पत्र भी दिया गया है. वर्तमान अध्यक्ष तो खुद ही नगर पालिका की प्रमुख हैं, दस्तावेज देख लें. पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि वर्तमान अध्यक्ष, अपने पदभार 6 माह बाद मुद्दा उठा रही है, जबकि जितने चौकीदार थे, उन्हें हटाकर अपने लोगों को नये चौकीदार नियुक्त कर दिए हैं, उन स्थानों में नगर पालिका के सामान को रखा गया था. वैसे भी वर्तमान अध्यक्ष, किसी अन्य के इशारे पर ऐसा कर रही हैं.

इस मामले में अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने भी जेम पोर्टल से नगर पालिका से 2 करोड़ 19 लाख की सामग्री खरीदी पर सवाल उठाया है और कई बिंदुओं पर जांच की मांग की है.
अकलतरा नगर पालिका के इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. शिकायत के डेढ़ माह बाद भी भौतिक सत्यापन नहीं होने पर अध्यक्ष शांति भारते ने कलेक्टर से शिकायत की बात कही है. ऐसे में यह मामला आगे भी और भी तूल पकड़ सकता है.



error: Content is protected !!