जांजगीर-चाम्पा. जिले में क्रेडा का सोलर ड्यूल पम्प योजना, वरदान बन गई है. गर्मी में गांव में यह योजना काफी लाभकारी साबित हुई, वहीं कोरेंटाइन सेंटर में लगे सोलर ड्यूल पम्प का व्यापक लाभ मिल रहा है.
जिले में क्रेडा द्वारा 230 सरकारी बिल्डिंग में सोलर ड्यूल पम्प लगाया गया है. इन बिल्डिंग को प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां मज़दूरों को सोलर ड्यूल पम्प से पर्याप्त पानी की सुविधा मिल रही है.
सोलर ड्यूल पम्प का खास लाभ यह है कि इसमें बिजली की जरूरत नहीं पड़ती, सोलर सिस्टम से अपने आप पानी मिलता है और सूर्य के प्रकाश से सिस्टम चार्ज होता है.
सिस्टम ऐसा कि आटोमेटिक तरीके से पम्प चालू होता है, इसमें सेंसर लगा रहता है. पानी खत्म होते ही सोलर ड्यूल पम्प चालू हो जाता है.
अभी कवारेंटिन सेंटर में सोलर ड्यूल पम्प का व्यापक लाभ मिला है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/18fPg7V7owI”]