Korba Big Breaking : 3 लोगों की मौत के बाद सनसनी, SP और फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर, SP ने कहा…

कोरबा. करतला थाना क्षेत्र के कोटमेर गांव में 3 लोगों मालती बाई, राम सिंह, बेदराम की मौके पर मौत हो गई. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी और फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने खाद्यान्न सामग्री सहित शराब को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है. पीएम रिपोर्ट से तीनों की मौत के कारण का पता चल सकेगा.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' आयोजित, शिविर का 410 लोगों ने उठाया लाभ, भाजपा जिलाध्यक्ष, मालखरौदा जपं अध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

दरअसल, करतला थाना क्षेत्र के कोटमेर में 3 लोगों की मौत के बाद सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे थे. सभी मृत, एक ही कॉलोनी के निवासी हैं. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाई गई थी और मौके से खाद्यान्न सामग्री, शराब को जब्त किया गया है. तीनों की किस वजह से हुई, यह अभी पता नहीं चला है. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  शरीर बार-बार नहीं मिलता इसे प्राप्त करके व्यर्थ मत खोना : स्वामी मधुसूदनाचार्य

SP सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस की तफ्तीश जारी है. पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद तीनों की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.

error: Content is protected !!