छोले-चने खाते ही पेट में उठता है गैस का बवंडर? उबालते वक्‍त इसमें डाल दें 5 चीजें, न्‍यूट्रिशनिस्‍ट ने बताया उपाय

छोले, राजमा, चने आदि का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है. इससे बनी सब्जियों का स्‍वाद कमाल का होता है और ये सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. प्रोटीन, फाइबर और तरह-तरह के न्‍यूट्रिशन से भरपूर छोले और चना को हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार लोगों की शिकायत रहती है कि जब वे छोले, चना खाते हैं तो पेट में गैस बनने लगती है और घंटे भर बाद ही पेट फूलने लगता है और ब्लोटिंग की परेशानी होने लगती है. यही नहीं, कई बार तो कब्‍ज और पेट में दर्द की भी समस्‍या से लोग परेशान हो जाते हैं.दरअसल, इसे कुक करने के तरीके पर भी यह निर्भर करता है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

 

 

ने इसका उपाय सुझाया है.

इंस्टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर करते हुए जूही ने बताया कि आखिर छोले या चने को किस तरह पकाया जाए कि इसे खाने पर पाचन संबंधी समस्‍या न हो.

 

 

 

उबालते वक्‍त करें ये काम

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

डायटिशियन जूही अरोड़ा ने बताया कि अगर आप छोले या चने को उबाल रहे हैं तो किचन में रखी 5 चीजों को जरूर डालें. ये चीजें खाने के फ्लेवर को तो बढ़ाएगा ही, पेट में गैस की समस्‍या को भी दूर रखेगा.

error: Content is protected !!