JanjgirChampa News : अतिक्रमण हटाने पंचायत ने लिया प्रशासन का सहयोग, जेसीबी मशीन से तोड़ा गया अहाता, तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को दिया 17 जुलाई तक का समय

जांजगीर-चाम्पा. अतिक्रमणकारियों ने तालाब के पार को भी नहीं छोड़ा है। इससे नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने अतिक्रमणकारियों को पंचायत स्तर पर लिखित रूप में नोटिस जारी किया। मगर नोटिस का उल्लंघन करने पर पंचायत ने दुबारा भी नोटिस जारी किया। पंचायत के दुबारा नोटिस को नही मानने से नाराज सरपंच ने एक बार फिर से मौका देते हुए तीसरी बार नोटिस जारी किया। किंतु पंचायत के तीन बार की लगातार नोटिस का उल्लंघन करने की जानकारी चाम्पा तहसीलदार,एसडीएम और कलेक्टर को देते हुए डबरी के पार से अतिक्रमण हटाने पुलिस बल की मांग किया। जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर तहसीलदार पुलिस बल के साथ पहुँचे और जेसीबी मशीन से अहाता को तोड़ने की कार्यवाही शुरू किया गया। अतिक्रमणकारियों के आग्रह पर अतिक्रमण हटाने 17 जुलाई तक समय दिया गया है।



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव, महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों की झलक

मामला चाम्पा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी की है। जहाँ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा रानी पारा स्थित डबरी पार पर अवैध रूप से अहाता बनाई जा रही है। जिसे रोकने गांव के सरपंच लखेकुमारी चन्द्र कुमार राठौर ने नियमानुसार नोटिस जारी किया।नोटिस जारी करने के बाद भी अतिक्रमणकारी नहीं माने तो पंचायत प्रतिनिधियों ने दुबारा नोटिस जारी किया।

उसके बाद भी पंचायत के दुबारा नोटिस का उल्लंघन करने पर तीसरा बार नोटिस जारी किया गया। बार बार नोटिस का उल्लंघन करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने पंचायत ने प्रशासन से मदद मांगी। जिस पर चाम्पा तहसीलदार पुलकित साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने लगे। इस बीच मौके पर आक्रोश का माहौल बन गया। जिसे देखते हुए तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को 17 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने समय दिया है। इस दौरान गांव के सरपंच समेत पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!