JanjgirChampa Big News : पिकनिक मनाने पहुंचे थे 6 दोस्त, एक युवक नहाते वक्त नदी में बहा, SDRF की टीम को दी गई सूचना, मौके पर पहुंचे अफसर, सुबह से शुरू होगी खोजबीन… बड़ा सवाल, ‘पिकनिक स्पॉट में आखिर कब रुकेंगे ऐसे हादसे’ ?

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में एक बार फिर घटना हुई है और हसदेव नदी में युवक बह गया है. बिलासपुर के लिंगियाडीह से 6 दोस्त पिकनिक मनाने पहुंचे थे और सभी दोस्त नहा रहे थे, तभी युवक शिवम यादव नदी में बह गया. सूचना के बाद बलौदा के नायब तहसीलदार और टीआई मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना SDRF की टीम को दी गई है. कल सोमवार की सुबह से हसदेव नदी में बहे युवक की खोजबीन SDRF द्वारा की जाएगी. युवक शिवम यादव, सिरगिट्टी बिलासपुर में एकाउंटेंट का काम करता है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : 14 किलो गांजा बेचने की फिराक में निकली महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी महिला को ट्रेन में लावारिस हालत में मिला था गांजा, न्यायिक रिमांड में भेजे गए सभी आरोपी

दरअसल, बिलासपुर के लिंगियाडीह से 6 दोस्त पिकनिक मनाने देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे. यहां सभी हसदेव नदी में शाम के वक्त नहा रहे थे, तभी युवक शिवम यादव बह गया. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह तेज बहाव के बीच चला गया. फिलहाल, पुलिस ने परिजन को सूचना दे दी है.

बलौदा टीआई अशोक वैष्णव ने बताया कि जांजगीर से स्थानीय गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच गई है. बिलासपुर SDRF की टीम सुबह पहुंचेगी. इसके बाद युवक की खोजबीन की जाएगी. उससे पहले, स्थानीय गोताखोर की टीम तलाश करती रहेगी.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

error: Content is protected !!