जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के जूनाडीह गांव में मलेरिया से बुजुर्ग की मौत हुई है. मलेरिया से मौत के बाद हड़कम्प मच गया है, क्योंकि मलेरिया से मौत का मुद्दा प्रदेश में गरमाया हुआ है. जुनाडीह में मलेरिया से मौत के बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और पूरे गांव का सर्वे कराया गया. राहत की बात रही, गांव में मलेरिया के अन्य मरीज नहीं मिले हैं.
दरअसल, जूनाडीह गांव का बुजुर्ग रामशंकर यादव, कुछ दिनों पहले नवागढ़ क्षेत्र के नेगुरडीह गांव गया था, जहां से वह 14 जुलाई को अपने घर आया और 16 जुलाई को मलेरिया पॉजिटिव मिला. इसके बाद बुजुर्ग की ताबिय बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.